हरिद्वार, प्रसाद के रूप में खिलाया जा रहा है जहर हो जाएं सावधान पिरान कलियर के प्रसाद में मिलावट सोहन हलवे में केमिकल के इस्तेमाल का मामला

0
46

हरिद्वार, तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर के प्रसाद में चढ़ाए जाने वाले सोहन हलवे में केमिकल का मामला सामने है शुक्रवार को खाद्य संरक्षा विभाग व प्रशासनिक टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई। रुड़की सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एके मिश्रा ने बताया कि सोडियम हाइड्रो सल्फाइड का इस्तेमाल यदि खाने की वस्तु में किया जाता है, तो वह मीठे जहर के रूप में काम करता है। सबसे पहले यह लीवर पर असर डालता है और धीरे-धीरे लीवर कमजोर होता चला जाता है। इसके उपयोग से पीलिया भी हो जाता है। केमिकल होने की वजह से यह प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है। यह शरीर में धीरे-धीरे असर दिखाता है।

जांच में पता चला कि दरगाह में बनाए जाने वाले प्रसाद में सोडियम हाइड्रो सल्फाइड का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इस केमिकल का इस्तेमाल कपड़ों की रंगाई में होता है। इसके अलावा दरगाह में कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं। कार्रवाई के दौरान पता चला कि निर्माण इकाई के पास खाद्य संरक्षा विभाग की ओर से जारी होने वाला फूड सेफ्टी का लाइसेंस भी नहीं था। गंदे और बदबूदार स्थान पर प्रसाद का निर्माण किया जा रहा था।

प्रसाद का सैंपल लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी एमएम जोशी, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांडे, दिलीप जैन दरगाह पिरान कलियर पहुंचे। उन्होंने दरगाह में सबसे पहले इलायची दाने और सोहन हलवे की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यहां पर सोहन हलवे के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। चीनी के बोरे काफी गंदी हालत में थे। साथ ही, कई गड़बड़ी भी मिली हैं। इसके अलावा पता चला कि इलायची दाने के निर्माण में सोडियम हाइड्रो सल्फाइड का इस्तेमाल हो रहा है, जो कि अखाद्य केमिकल है। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने के लिए कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here