हरिद्वार,हिसार से बठिंडा आ रही मालगाड़ी के टैंकरों से तेल लीक होने से मालगाड़ी बन गई दा वार्निंग ट्रेन अचानक उठने लगी लपटें और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान माल गाड़ी के सात डिब्बों मे आग लग गई वहीं इसकी सूचना मिलते ही रेलवे विभाग मे हड़कंप मच गया
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी कच्चा तेल लेकर हिसार से बठिंडा आ रही थी। अचानक तेल वाले टैंकरों में लीकेज हो गई, जिससे पूरे ट्रैक पर आग फैल गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के लोको पायलटों को इस घटना की जानकारी नहीं थी। जैसे ही मालगाड़ी स्टेशन से निकली तो जहां-जहां तेल लीक हुआ, वहां आग लग गई। इस बीच बचाव यह रहा कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ।