हरिद्वार,मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ता गया की जमकर हंगामा हुआ, साथ ही साथ तोड़फोड़ की गई, कई गाड़ियों और घरों पर पथराव भी किया गया है, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए डीसीपी, सीएसपी, टीआई पुलिस बल, दंगा निरोधक वाहन लगाया गया है, वहीं विवाद के बाद यहां पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है. घटना छत्रीपुरा क्षेत्र की है जो कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है.
उपद्रवियों ने यहां पर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची, रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी। विवाद और पथराव के पर वहां पर स्थानीय रहवासी छत पर खड़े हुए दिखाई दिए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ऑटो में लगी आग को बुझाया।
बताया जा रहा है कि जिस ऑटो में आगजनी की घटना हुई है, वह बाल विनय मंदिर के बाहर खड़ी थी, जिसमें आग लगाई गई थी। वहीं विवाद के बाद छत्रीपुरा थाने में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और नेता जमा हो गए है। वहीं विवाद स्थल पर वज्र वाहन को तैनात किया गया है। 5 थानों का बल मौके पर पहुंच चुका है। सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।