आज दिनांक 28.11.2024 को बार एसोसिएशन देहरादून के हाउस में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु अधिवक्ता अभिषेक बहुगुणा उपस्थित हुए। दुर्भाग्यवश, हाउस की कार्यवाही बीच में ही समाप्त कर दी गई, जिससे ज्ञापन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
अधिवक्ता अभिषेक बहुगुणा ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अध्यक्ष महोदय एवं कार्यकारिणी से अपील की है कि हाउस की कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि जब तक आज के हाउस को पुनः संचालित कर ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया जाता, वह शांतिपूर्ण धरने पर बैठे रहेंगे।
अधिवक्ता समुदाय की ओर से यह मांग की जा रही है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए सभी अधिवक्ताओं की आवाज को सुना जाए और इस विषय पर तत्काल कार्रवाई की जाए।