उत्तराखंड, बद्रीनाथ धाम खुलने की तारीख हुई तय

0
19

हरिद्वार, उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम खुलने की तारीख का आज ऐलान कर दिया है वही हर साल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन पर्व ही तय की जाती है। टिहरी दरबार में आज पूजा अर्चना के बाद तिथि घोषित की गई।

कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित होती है. 4 मई, सुबह 6 विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुल जाएंगे.

बता दें बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे. दरअसल परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और खगोलीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद कपाट बंद किए जाते हैं. पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे. जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here