हरिद्वार, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो को लगी गोली अस्पताल मे भर्ती

0
12

हरिद्वार, उत्तराखंड में बदमाशों को लगातार मुंहतोड़ जवाब देती पुलिस थाना बहादराबाद क्षेत्र में कल देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों को लगी गोली घायल बदमाशों को पहुंचाया गया अस्पताल संविदा कर्मी डॉक्टर गोपाल की हत्या के मामले में थे वंचित

मिली जानकारी अनुसार कल देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया दोनों ने मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया पुलिस को पीछे आता देख पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी फायर किया जिस पर दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और दोनों नीचे गिर गए इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया पूछताछ में पता चला कि 31 जनवरी को बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता का शव मिला था, जो बदमाशों द्वारा मृतक डॉक्टर गोपाल को मौत के घाट उतरा दिया था।
मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश के पैर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जबकि तीसरा बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। ओर मृतक डॉक्टर गोपाल की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है, साथ ही सूत्र बता रहे है कि जल्द की पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here