हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग मजाक में अपनी हद्दे पर कर जाते हैं और मजाक करने वालों को इसकी भरपाई भी करनी पड़ती है ऐसा एक मामला रुड़की सामने है जहां दो व्यक्ति आपस में मजाक कर रहे थे वही मजाक इतनी बढ़ गई की नौबत लाठी डंडे और मारपीट तक पहुंच गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। साथ ही बवाल में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव थिथोला में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के लोग सड़क किनारे खड़े हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान मजाक शुरू हो गया।
मजाक-मजाक में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कोई कटाक्ष कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आए गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया।
पथराव से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों में पथराव होता रहा। इस बीच किसी ने सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर बवाल शांत कराया।
थिथोला गांव में बवाल के बाद दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं, बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर बवाल में शामिल लोगों को चिह्नित कर रही है।