एक दिन में 6 बार कांपी धरती 150 लोगों की मौत देखने वालो की कांप उठी रूह

0
33

हरिद्वार,म्यांमार और पड़ोसी देश थाईलैंड में एक ही दिन में छह बार भूकंप के झटके लगे। इस विनाशकारी भूकंप में अब तक 150 लोगों की मौत होने की खबर है। खबरों के मुताबिक 730 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है। जिसने भी यह खबर सुनी और अच्छी कांप उठी उसकी रूह एक दिन में 6 बार कांपी धरती ऐसा भयानक मंजर देख हर कोई था हैरान

7.7 तीव्रता का भूकंप, जिसका केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था, दोपहर में आया और उसके बाद 6.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली आफ्टरशॉक आया। मृत्यु, चोट और विनाश की पूरी सीमा तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाई – विशेष रूप से म्यांमार में, जो दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। यह एक गृहयुद्ध में उलझा हुआ है और सूचना पर कड़ा नियंत्रण है।म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने शुक्रवार शाम को टेलीविज़न पर दिए गए भाषण में कहा कि कम से कम 150 लोग मारे गए और 730 अन्य घायल हो गए।वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग ने कहा, “मृत्यु और घायलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।” राजधानी नेपीडॉ से ली गई तस्वीरों में भूकंप से नष्ट हुए सिविल सेवकों के आवास वाली कई इमारतें दिखाई दे रही हैं, और बचाव दल पीड़ितों को मलबे से निकाल रहे हैं।म्यांमार की सरकार ने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में रक्त की अत्यधिक मांग है। मंडालय में टूटी-फूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त राजमार्गों के साथ-साथ एक पुल और बांध के ढहने की तस्वीरों ने इस बात को लेकर और चिंता बढ़ा दी है कि बचाव दल पहले से ही व्यापक मानवीय संकट से जूझ रहे देश के कुछ क्षेत्रों तक कैसे पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here