(रजनीश दीक्षित)उत्तराखंड सरकार ने पूर्व IPS अधिकारी दलीप सिंह कुँवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दलीप सिंह कुँवर उत्तराखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं
कौन हैं IPS दलीप सिंह कुंवर ?कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने जेएनयू से एमए किया है. पौड़ी में रहने के दौरान दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए गीत गाकर लोगों का दिल भी जीता था.