हरिद्वार,हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर दौड़ रही बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिससे निजी बस अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में जा घुसी. इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए. वहीं, बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बुधवार को रुड़की-हरिद्वार रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस मलकपुर चुंगी की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही प्रेम मंदिर चौक के पास पहुंची तो अचानक बस चालक अमित निवासी लक्सर को चक्कर आ गया, जिससे वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद भी उसने सूझबूझ दिखाते हुए हाईवे पर कार न दौड़ाकर साइड में लगाने की कोशिश की। इस पर बस एक दंत क्लीनिक में जा घु़सी। हादसा होता देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जबकि क्लीनिक के अंदर डॉक्टर और राहगीरों में हड़कंप मच गया।
हादसे में चालक समेत कई यात्रियों को मामूली चोटें आ गई। वहीं, हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व अन्य यात्रियों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि बस चालक को अचानक चक्कर आने से हादसा हुआ है। हादसे से कोई बड़ी हानि नहीं हुई है।