हरिद्वार, आज छिद्रवाला में एक कार सवार यक्ति ने पीछे से स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों यक्ति उछल कर ट्रक के नीचे आ गए वही मौके पर एक यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवा दिए अभी यह पता नहीं चला कि युवक कहा के है यह पूरा मामला छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास का है कार चालक मौके से फरार हो जिसकी तलाश जारी है