हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार

0
9

हरिद्वार,गंगनहर पटरी पर देर रात कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर तीन फायर किए। एक गोली पुलिस के वाहन पर लगी जिससे शीशा टूट गया। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की बुधवार देर रात बाबा गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बाबा गैंग के सरगना के पैर में लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। बुधवार देर रात मंगलौर पुलिस चेकिंग करते हुए गंगनहर पटरी पर मोहम्मदपुर की ओर जा रही थी। पुलिस की जीप नसीरपुर पुल से आगे पहुंची तो पुरकाजी की ओर से एक काले रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया तो कार में सवार लोगों ने कार मोड़ने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार के डिवाइडर में फंसने पर कार से निकालकर दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए और जंगलों के रास्ते भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली मंगलौर कोतवाली की सरकारी जीप में चालक की सीट के ठीक सामने जाकर लगी। हमले में चालक तेजपाल बाल बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में एक गोली बाबा गैंग के सरगना बदमाश विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर पुरकाजी उत्तर प्रदेश के पैर में लग गई।

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल घायल बदमाश को देखने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि घायल बदमाश हत्या की कोशिश के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ यूपी और मंगलौर में करीब छह मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here