हरिद्वार,देहरादून के त्यूनी में ग्राम शेडिया निवासी शिल्पा चौहान ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर इतिहास रच दिया। वह जौनसार बावर की पहली महिला आईएएस अधिकारी होंगी।
शिल्पा चौहान ने त्यूनी तहसील के साथ पूरे जौनसार बावर का नाम रोशन किया है। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल की है। शिल्पा चौहान की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई।