(लक्ष्मण सिंह संवाददाता )कोसीकलां। प्रेमी प्रेमिका ने थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक रिश्ते में देवर और भाभी थे। जब सुबह रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर महिला पुरुष के शव देखे तो घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।
बताया गया है कि दोनों मृतक थाना कोसीकला क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों शादीशुदा थे। दोनों में प्रेम संबंध थे जिसके कारण दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया।
फिलहाल पूरे मामले पर कोई भी परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। देवर और भाभी द्वारा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।