मथुरा__थाना सुरीर क्षेत्र के गांव भिदौनी में रंगबाजी को लेकर तड़तड़ाई गोलियां,

0
105

मथुरा__थाना सुरीर क्षेत्र के गांव भिदौनी में रंगबाजी को लेकर तड़तड़ाई गोलियां, टॉपटेन अपराधी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज लक्ष्मण सिंह सुरीर। थाना क्षेत्र के गांव भिदौनी में गाली-गलौज का विरोध करने पर टॉपटेन अपराधी एवं उसके साथी ने मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिए। चपेट में आने से पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सुरीर के गांव भिदौनी निवासी श्रीराम पाठक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह अपने घर पर बैठे थे तभी गांव के पुद्दी उर्फ तेजवीर एवं लछमन शराब पीकर उनके घर पर आ गए और वहां रंगबाजी दिखाते हुए उनसे गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने गाली गलौज देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। जिनसे बचने के लिए वह घर के अंदर चले गए तो पीछे से वह दोनों घर के अंदर घुस आए और जान से मारने की नीयत से दोनों ने तमंचे से दो फायर कर दिए। जिसकी चपेट में आने से वह व उनका बेटा कृष्णा बाल-बाल बच गए। फायर की आवाज एवं शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आते देख वह फिर देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। उधर बताया गया है कि इस विवाद में मारपीट के दौरान पुद्दी उर्फ तेजवीर का भाई चंद्रपाल भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को डॉक्टरी के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी का कहना है कि पुद्दी उर्फ तेजवीर थाने का टॉपटेन अपराधी है। श्रीराम पाठक की तहरीर पर पुद्दी उर्फ तेजवीर एवं लछमन के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायर करने के आरोप का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here