सहारनपुर, गंगोह मे बीजेपी विधायक के खिलाफ नहीं हुई महापंचायत पुलिस ने भांजी लाठियां

0
26

हरिद्वार,भाजपा महिला नेत्री कोमल गुर्जर की तरफ से गंगोह विधायक के खिलाफ बुलाई गई महापंचायत पुलिस-प्रशासन ने नहीं होने दी। लाठियां फटकार भीड़ को दौड़ाया। इसके बाद भीड़ एक सपा नेता के आवास पर इकट्ठा हुई। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

भाजपा महानगर महिला मोर्चा की जिला मंत्री कोमल गुर्जर ने गंगोह के तीतरों रोड स्थित एक गार्डन में महापंचायत का आह्वान कर रखा था। टकराव के आसार को देखते हुए पुलिस-प्रशसन ने महापंचायत को अनुमति नहीं दी थी। शुक्रवार को दिन निकलते ही पुलिस ने गार्डन पर ताला जड़ दिया था और गंगोह कोतवाल से लेकर एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहे।

कुछ लोग महापंचायत के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया। समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। कुछ देर के लिए सड़क पर भी जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद भीड़ बाईपास मार्ग स्थित सपा नेता नक्षत्रपाल चौधरी के आवास पर इकट्ठा हुई। तभी कार सवार किसी अन्य महिला को कोमल गुर्जर समझकर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और महिला समेत किसी अन्य स्थान पर ले गई।

ये है मामला

गुर्जर समाज की महिला और भाजपा कार्यकर्ता चौधरी ने 20 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें बताया था कि गंगोह विधायक किरत सिंह के इशारे पर मेरे परिवार का उत्पीड़न हो रहा है। मेरे पैर में टक्कर मारी गई। मुझ पर कई फर्जी मुकदमे कराए।इस महापंचायत में आप सबको आना होगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि 27 को एक महासभा होगी। लेकिन, वही आएं जो मेरे भाई हैं। चमचों की मुझे जरूरत नहीं। भाजपा कहती है कि हम महिलाओं के साथ हैं तो मैं आपकी गुर्जर महिला हूं। तो मेरा भी तो सम्मान है।महापंचायत के लिए गंगोह में पहले एक बैंक्वेट हॉल बुक किया गया था, लेकिन हंगामे की आशंका के चलते संचालक ने हॉल देने से इनकार कर दिया। अगर कहीं जगह नहीं मिली, तो मैं सड़क पर दरी बिछाकर शुक्रवार को पंचायत करूंगी।

भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर ने क्या कहाभाजपा नेत्री कोमल गुर्जर ने विधायक पर समलैंगिक संबंधों और नाबालिग लड़की के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह इसके समर्थन में जल्द ही पुख्ता प्रमाण सार्वजनिक करेंगी।कहा कि किरत सिंह गुर्जर के अपने नजदीकी सहयोगी सतपाल के साथ समलैंगिक संबंध हैं। इसके अलावा विधायक ने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण किया है। विधायक लगातार उन्हें, उनके पति और उनके परिजनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।इन्हीं आरोपों को लेकर कोमल गुर्जर ने शुक्रवार को गंगोह में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी। लेकिन, विधायक के प्रभाव में आकर प्रशासन ने गंगोह को छावनी में तब्दील कर दिया और उनकी पंचायत को जबरन रोक दिया। जबकि “मैं अपने समाज के सामने सच लाना चाहती थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट दिया।”पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया, कई लोगों को हिरासत में ले लिया और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया गया। यह पूरी कार्रवाई विधायक के इशारे पर की गई ताकि सच्चाई सामने न आ सके।पुराना वीडियो भी आया सामनेकोमल गुर्जर का एक वीडियो बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह स्पष्ट रूप से विधायक के ऊपर लगे आरोपों की जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा, “यह केवल मेरी नहीं, समाज की लड़ाई है। मैं विधायक के असली चेहरे को सबके सामने लाऊंगी। बहुत जल्द पुख्ता सबूत पेश करूंगी।”इस पूरे मामले ने गंगोह की राजनीति में भूचाल ला दिया है। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इस प्रकरण को लेकर चर्चा आम है। फिलहाल भाजपा नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।प्रशासन की चुप्पी पर सवाल इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जहां एक ओर कोमल गुर्जर ने लोकतांत्रिक पंचायत को रोके जाने और पुलिसिया दमन का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। न ही विधायक किरत सिंह गुर्जर ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here