भरतपुर आज डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग की बैठक कार्यालय नई मंडी में सम्पन्न हुई । मीडिया प्रभारी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कर्नल केवीएस ठेनुआ ने की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्नल डाक्टर तेजराम, और डीग जिला अध्यक्ष कर्नल ओमवीर सिंह रहे । बैठक में मुख्यालय ईसीएचएस और सेना मुख्यालय से आए हुए पत्रों को पढ़कर सुनाया और उसके लाभ के बारे में गहनता से समझाया । साथ ही स्टेट एक्स सर्विसेज लीग राजस्थान के आने वाले चुनाव के बारे में चर्चा हुई और बताया कि भरतपुर से हमारे 5 मेंबर और डीग से 5 मेंबर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । जो कि हमारी सदस्य संख्या 400 पर एक मेंबर होगा । अभी हाल में प्राय देखा जा रहा है कि कोई भी पूर्व सैनिक का देहांत होता है तो स्टेशन हेडक्वार्टर से गार्ड नहीं पहुंच रही क्योंकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है । कर्नल ओमवीर सिंह जी ने स्टेशन हेडक्वार्टर का नंबर शेयर किया और बताया कि मृत सैनिक का आर्मी नंबर, रैंक, नाम, निवास, मोबाइल नंबर जो कि घर का कोई भी सदस्य हो सकता है । ये सब जानकारी लगभग अंतिम संस्कार से 6 घंटे पहले देना सुनिश्चित करें ताकि गार्ड तैयार होकर आप तक पहुंच पाए । रेक्सकों के द्वारा लगे हुए लोगों को रोटेशन का प्वाइंट भी आया । और बताया कि अधिक से अधिक लोगों को रेक्सको से लाभ दिलाने पर जोर दिया । इस मौके पर अन्य पदाधिकारी और अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।