हरिद्वार,ई-रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या जांच मे जुटी पुलिस

0
13

हरिद्वार,पथरीथाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ किशनपुर गांव में एक बाग के अंदर ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मिलीं जानकारी के अनुसार गांव किशनपुर में एक बाग स्वामी ने सूचना दी कि उसके बाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की पहचान प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास ही उसका ई-रिक्शा भी खड़ा मिला है

पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि प्रदीप की हत्या गला दबाकर की गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीके की पुष्टि हो सकेगी। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का हाल के दिनों में किसी से विवाद होने की जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस हत्यारों की पहचान और हत्या की वजह को लेकर कई बिंदुओं पर काम कर रही है।

घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here