हरिद्वार, पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी रिक्शा चालक की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

0
19

हरिद्वार,पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में मिले ई रिक्शा चालक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. रिक्शा चालक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. दोनों ने मिलकर आम के बाग में गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था. अब पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि तीन दिन पहले पथरी क्षेत्र के किशनपुर गांव में अंबूवाला निवासी ई रिक्शा चालक प्रदीप का शव बरामद हुआ था। प्रदीप के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

हर एंगल पर छानबीन

पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने अपने टीम के साथ मिलकर हर एंगल पर छानबीन की। सामने आया कि प्रदीप की पत्नी रीना ने अपने पहले पति की बीमारी के कारण मौत के बाद 10 साल पहले प्रदीप से दूसरी शादी की थी।

यह भी पता चला कि उसका गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह भी पता चला की घटना के दिन से सलेक का मोबाइल नंबर बंद है और वह घर से गायब है।

तब पुलिस टीम ने प्रदीप की पत्नी रीना से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग व षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। मुखबिर की मदद से पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।एसएसपी ने बताया कि सलेक निशादेही पर गला घोंटकर हत्या करने में इस्तेमाल हुआ साफा (गमछा) बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया वही दोनों को जेल भेज दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here