हरिद्वार,प्रयागराज में शुक्रवार को कांवड़ियों और नमाजियों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। इसको लेकर वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांवड़ियों का आरोप है कि नमाजियों ने लाठी-डंडे और तलवार से कांवड़ियों पर हमला किया और घेर कर पथराव भी किया। इस हमले में कुछ कांवड़ियों को आंशिक रूप से चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार प्रयागराज के मऊआईमा थाना अंतर्गत सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार को डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप है कि डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। विवाद की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया
महेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि उनके ही गांव के रामकृष्ण सरोज, पुरषोत्तम सिंह, राजेंद्र जायसवाल, अंकित सरोज, शशांक कश्यप, मनीष कश्यप, शुभम प्रजापति, हरिकेश, धीरज आदि कांवड़िये शुक्रवार दोपहर डीजे साउंड संग जुलूस निकालकर जल भरने जा रहे थे।
आरोप है कि धर्मस्थल के पास पहुंचते ही वहां मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाते हुए लाठी-डंडे, तलवार आदि से हमला कर दिया और जातिसूचक गालियां दीं। पिटाई से कई कांवड़ियों को चोटें आईं। बीच बचाव में आईं महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। झंडे को भी फाड़ दिया गया।कांवड़िये पहुंचे थानेघटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घटना के बाद आक्रोशित कांवड़िये नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और वहां घंटों हिंदू संगठनों संग विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया भी पहुंच गए।इन पर मुकदमा दर्जइसके बाद महेंद्र की तहरीर पर मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद राजू, मोहम्मद सद्दू, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद शहजाद, तुफैल अहमद, मोहम्मद कल्लू, सुहैल अहमद, जीवन, मंजू साईं, मोहम्मद सलमान, डॉक्टर शमशाद (कनकटा) व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।आवाज कम कराने को लेकर हुई नोकझोंकमुस्लिम पक्ष का आरोप है कि जुमे की नमाज के समय डीजे का साउंड कम करने को कहने पर कांवड़िये उग्र हो गए। इसी बात पर बहस हुई। पुलिस का बयानमौके पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी। मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। -कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर