विद्युत विभाग आया बैक फुट पर बरला बिजली घर पर होने वाले धरना प्रदर्शन को किया स्थगित चौधरी शाह आलम
4/8/25/ को बरला बिजली घर पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बिजली विभाग में मचा हड़कंप
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के आदेश अनुसार राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी के नेतृत्व में बरला बिजली घर पर होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी के चलते
बरला जेई सचिन सैनी सरफराज अली dg2 वसीम प्रधान लाइनमैन शशि कांत लाइनमैन अंलकित धीमान सहित
जेई साहब अपनी टीम के साथ भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के छपार कार्यालय पर पहुंचे और किसान साथियों से क्षेत्र की समस्याओं को गहनता से सुना और समाधान मजबूत आश्वासन देकर धरना स्थगित करने का आग्रह किया
मीटिंग में मौजूद राष्ट्रीय सचिव सोनू मुखिया ने कहा बिजली के बिलों में लंबी बढ़ोतरी होने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हाल है गांव में कैंप लगाकर बिजली के बिलों को सही कराया जाएगा
वहीं मौजूद राष्ट्रीय मंत्री अमित कुमार ने बताया नई कॉलोनी में लंबी दूरी के कनेक्शन विभाग द्वारा दिए गए हैं लंबे-लंबे केवल डाले हुए हैं कोई भी अप्रिया घटना घट सकती है तत्काल प्रभाव सेABC लाइन डलवाई जाए
मीटिंग में मौजूद राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी ने कहा बिजली घर के कर्मचारी क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते अगर इन सभी मांगों का तुरंत समाधान नहीं किया गया तो होगा विशाल धरना प्रदर्शन जनता से जुड़ी पांच सूत्री मांगों को लेकर छपार कार्यालय पर जेई साहब को विज्ञापन सौंपा
बरला बिजली घर के जेई साहब सचिन सैनी जी व सभी कर्मचारियों के आश्वासन पर 4 तारीख के धरने को स्थागित किया गया
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज रानी महिला मोर्चा
प्रदेश सचिव उबैद चौधरी
अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष साजिद चौधरी
भोपाल सिंह जिला महासचिव
कलीम चौधरी जिला उपाध्यक्ष
जिला महासचिव मारूफ अल्पसंख्यक
जिला सचिव उस्मान अल्पसंख्यक
राशिद चौधरी युवा तहसील अध्यक्ष
महानगर अध्यक्ष इन्तजार चौधरी
युवा नगर अध्यक्ष अनिल सैनी
छपार पूर्व प्रधान जाकिर त्यागी
मोहसीन । इजहार खान। आसिफ चौधरी आदि मौजूद रहे