हरिद्वार,रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा की गणेशपुर में सेनेटरी की दुकान है। मंगलवार दोपहर को निखिल शर्मा का बेटा नितिन शर्मा दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। नितिन शर्मा कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। गोली के छर्रे नितिन शर्मा के हाथ में जा लगे जिससे वह घायल हो गया और नीचे जा गिरा वही इस वारदात को अंजाम देने ने के बाद मौके से फरार हो गए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपीयो की तलाश जारी
वारदात के पीछे पुराने विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश है। इस मामले में कारोबारी निखिल शर्मा की ओर से मंगलौर के शिकारपुर व कृष्णानगर रुड़की के युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।