हरिद्वार,पिरान कलियर के बेडपुर में बच्चे आपस मे खेल रहे थे।इस बीच बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों बच्चों के परिजन भी मोके पर पहुंच गए और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी की दोनो पक्षों ने एक दूसरे के साथ गालीगलौज और लाठी डंडों से मारपीट कर हमला कर दिया।जिसमें एक पक्ष के साकिब,शफीक, डब्बू, जाबिर ओर दूसरे पक्ष के अकरम उर्फ भुट्टो, अहसान, रबीन आदि घायल हो गए
सूचना पर एसओ रविंद्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह डांट-फटकारकर मामला शांत कराया।इसके बाद घायलों को रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान किया है