सहारनपुर,प्रभु राम जैसे आदर्श को जीवन में उतरने से हो सकेगी समाज की उन्नति:शिप्रा तिवारी

0
13

सहारनपुर। शहर की प्राचीन सभा भारतीय कला मंच रामलीला सभा रजिस्टर्ड रामलीला मैदान गोविंद नगर रामनगर में रामलीला मैदान पर बीती रात आयोजित 55 व श्री रामलीला महोत्सव के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम पंडित मनीष शर्मा ने वैदिक मेट्रो उपचार के साथ हवन यज्ञ एवं मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल एवं डॉ राजीव तिवारी डॉक्टर श्रीमती शिप्रा तिवारी ने कहा कि प्रभु राम जैसे आदर्श को जीवन में उतरने से समाज की उन्नति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस सभा में आयोजित को द्वारा प्रभु श्री रामलीला के आदर्शों को 55 वर्षों से दिखाई चले आ रहे हैं। जो आदर्श प्रभु श्री राम ने समाज को दिया है प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए। प्रभु श्री राम की लीला को देखने से लाभ प्राप्त होता है। हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि उनके आदर्शों को अपने वह अपने परिवार में स्थापित करें प्रभु श्री राम जी की सेवा से जो आनंद मिलता है वह कहीं नहीं मिलता। आज के घोर कलयुग में पुराने साथी वह नई जनरेशन भगवान राम के आदर्शों पर चलकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं बहुत बड़ी बात है राम के कार्यों को आगे बढ़े और धर्म लाभ उठाएं। उद्घाटन अवसर पर रामलीला सभा के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी विनोद धीमान कार्यवाहक अध्यक्ष/प्रबंधक वरुण शर्मा विनय लाल स्वामी निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ ने अपने विचार रखें।
श्रवण कुमार एवं नारद मोह की लीला का सफल वरिष्ठ निदेशक वरुण शर्मा निदेशक पंडित मोहित वशिष्ठ के सफल निर्देशन में किया गया। जिससे आदर्श पुत्र श्रवण कुमार का सहस्त्र अभिनय अमित कुमार वह श्रवण के पिता का अभिनय सनी ठाकुर माता का विनय गोविंद कुमार ने किया तथा दशरथ के रूप में डिंपल गोरख सुरसेन सौरव भारद्वाज गुरु वशिष्ठ के रूप में तेजस जोशी ने अपनी छाप छोड़ी। भगवान विष्णु के अभिनय में करण सब्बरवाल लक्ष्मी के रूप में कुमारी मानसी नारद मोह लीला में नारद के अभिनय में सहायक निदेशक विपिन रोहिला शीलनिधि के अभिनय में डॉक्टर सुदेश सैनी ने भी उत्कृष्ट अभिनय किया। दृश्य निर्देशन सुभाष कुमार द्वारा सभी को मोहित किया रूप सजा में संजय कुमार ने अपनी छाप छोड़ी। संगीत निर्देशक पंडित अजय कौशिक ढोलक वादक नरेश कुमार ने उत्कृष्ट संगीत में देकर सबका मन मोह कर लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर, संयोजक पुनीत धीर, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभजीत सिंह, विनय लाल सवाई, विनय कौशिक, आकाश सूद, विमल कोहली, रिंकू जाटव आदि भारी संख्या में साथी दर्शक मौजूद थे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here