सहारनपुर,2025-26 के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध जीता

0
8

सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर ब्रांच के वार्षिक चुनाव आईएमए हाल में संपन्न हुए। जिसमे डॉ प्रवीण शर्मा को अध्यक्ष, डॉ नीरज आर्या को सचिव एवम डॉ अनुपम मलिक को कोषाध्यक्ष चुना गया। संस्था की ओर से अगले वर्ष 2026-27 के लिए डॉक्टर डी के गुप्ता को प्रेसिडेंट इलेक्ट चुना गया है।

वर्तमान आईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नौसरान और सचिव डॉ महेश चन्द्रा के दिशा निर्देश में वर्ष 2025-26 का वार्षिक चुनाव आईएमए हाल में संपन्न हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी डॉ आर एस पंवार और डॉ डी के तिवारी ने चुनाव के नतीजों की घोषणा की। चुनाव में आईएमए के जुड़े हुए अधिकांश चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया जिसमे डॉ राहुल सिंह, डॉ पूनम मखीजा ,डॉ स्वर्णजीत सिंह एवं को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है।

आईएमए भवन कोषाध्यक्ष डॉ संजय कपिल को बनाया चुना गया। विज्ञान सचिव डा कलीम अहमद,सामाजिक सचिव डॉ ऋतु जैन, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपशिखा खन्ना और खेल सचिव डॉ संजीव अग्रवाल को चुना गया है। मेडिकोन कन्वीनर डॉक्टर् रवि ठक्कर,और मेम्बरशिप कन्वीनर डॉ रविकान्त निरंकारी चुने गए। आईएमए केंद्रीय काउंसिल का सदस्य डॉ नरेश नौसरान,डॉ रजनीश दहूजा और डॉ सी एम कमाल एवं आईएमए राज्य काउंसिल का सदस्य डॉ महेश चन्द्रा ,डॉ वी के भार्गव,डॉ विकास अग्रवाल, डॉ आर एन बंसल,डॉ सौम्य जैन,डॉ सुभाष सहगल को नियुक्त किया गया ।आईएमए पत्रिका के संपादक डॉ अरुण अनेजा और ऑडिटर डॉ मोहन सिंह एवम डॉ प्रशांत खन्ना रहेंगे। इस अवसर पर डॉ रिक्की चौधरी,डॉ विकास तोमर,डॉ महेश ग्रोवर,डॉ सुदर्शन नागपाल,डॉ रजनीश सिंघल,डॉ ननिता चंद्रा ,डॉ अमित पांडे,डॉ श्वेता अग्रवाल, डॉ सी एस चोपड़ा,डॉ अंशुल गुप्ता,डॉ शशिकांत सैनी,डॉ अवनीश सिंघल,डॉ प्रवीण मित्तल,डॉ मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here