लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल कि शिकायत अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री पीएमओ तक कि गयी थी अभी ये मामला निपटा भी नही कि आज दूसरा मामला सामने आ गया कुछ दुकानदारों ने तहसीलदार पर 70हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है दुकानदारों ने इसकी शिकायत एसडीएम से भी कि है
मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहाँ कि पहले उनको कार्यालय पर बुलाया गया जँहा उनसे 70हजार रुपए कि बात कि गयी दुकानदारों ने रुपए का इन्तेजाम किया और तहसीलदार के पास पहुचे जिसके बाद 70हजार रुपए उनको दिए गए जिसके बाद तहसीलदार ने कहाँ कि मामला निपट गया है वही तहसीलदार के ड्राइवर ने भी 4हजार रुपए मामला निपटाने के लिए थे
वही उपजिलाधिकारी पूरन सिहं ने बताया है कि मामला उनके नजर मे आ गया है कुछ लोगो ने शपथ पत्र लगाकर लिखित रुप मे शिकायत कि है वही तहसीलदार के ड्राइवर को हटा दिया गया है और जांच के बाद जो दोषी पाया जाऐगा उसके खिलाफ कार्रवाही कि जायगी भी पूरे प्रकरण कि रिपोट हरिद्वार जिलाधिकारी को भेज दी गयी है