हरिद्वार, सरकारी अस्पताल की हालत खराब महिला ने बच्चे को फर्श पर दिया जन्म, महिला डॉक्टर निलंबित

0
54

हरिद्वार, महिला अस्पताल की हालत खराब है अक्सर देखा गया है कि यहां की डॉक्टर अपनी मन मर्जी करती है मन आया तो मरीज को देख लिया नहीं मन किया तो बाहर कर दिया ऐसा ही एक मामला सोमवार रात को देखने को मिला जब एक आशा अपने साथ एक महिला की डिलीवरी कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंची वही महिला डॉक्टर ने मरीज को देखने से और भर्ती करने से साफ मना कर दिया जिसके बाद महिला ने बच्चे को अस्पताल के फर्श पर ही जन्म दे दिया जिसके बाद अपनी गलतियों को छुपाने के लिए महिला को अस्पताल मे भर्ती किया गया इस दौरान आशा ने महिला की वीडियो और फोटो बना लिए लेकिन महिला डॉक्टर ने आशा से फोन छीन लिया सभी वीडियो और फोटों फोन से डीलीट कर दिए एक तरफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए करीब तीन करोड़ रुपये की सौगात का अनुमोदन बैठक में किया

महिला अस्पताल में हुई इस घटना की जानकारी प्रमुख अधीक्षक को नहीं मिली लेकिन सीएमओ डॉ. आरके सिंह तक मामला पहुंच गया। दरअसल, जब प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि वह मामले की जानकारी लेकर जांच करेंगे। जब इस बारे में सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने सारे प्रकरण की जानकारी दे दी।

इस खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही थी जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर डॉक्टर सलोनी पथी को निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने महिला डॉक्टर की कार्यशैली को संवेदनहीन मानते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया है कि उक्त चिकित्सक की सेवा नवीनिकरण न की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here