हरिद्वार,समाज सेवा में एक और ऐतिहासिक पहल – रोटरी इंटरनेशनल

0
27

समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3080 (जिसमें हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और देहरादून सम्मिलित हैं) ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच रुड़की, हरिद्वार, छिद्दरवाला और हरबर्टपुर क्षेत्र के विद्यालयों की जरूरतमंद 2000 बच्चियों को एचपीवी (HPV) संक्रमण से बचाने हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी

यह गौर करने योग्य है कि एचपीवी संक्रमण 9 तरह के कैंसर का प्रमुख कारण है, जिनमें सर्वाइकल, ओरल, एनल और पेनाइल कैंसर प्रमुख हैं। भारत में यह वैक्सीन वर्ष 2006 से उपलब्ध है, किंतु महंगी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते।रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने इस अभियान की तैयारी पिछले एक महीने से प्रारंभ कर दी थी। विद्यालय-विद्यालय जाकर जागरूकता फैलाई गई, डीएम, सीएमओ और डीईओ से आवश्यक अनुमतियाँ ली गईं, साथ ही बच्चियों के अभिभावकों की लिखित सहमति प्राप्त की गई। अब जाकर यह टीकाकरण अभियान साकार हो रहा है। इस अभियान का संचालन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. रवि प्रकाश की देखरेख में किया जा रहा है।

रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने बताया –हमारे क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण लोग इस जीवनरक्षक टीके का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अब तक 1800 बच्चियों को जागरूक किया गया है और हरिद्वार में लगभग 300 अभिभावकों ने टीकाकरण के लिए सहमति दी है। यह अभियान CPAA संस्था एवं सीएमओ टीम के सहयोग से संपन्न हो रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि इस प्रकार के टीकाकरण अभियान लगातार होते रहें, जिससे अधिक से अधिक बच्चियाँ इस घातक संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here