देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंदर गांधी)हेलमेट के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने सख्ती करनी शुरु कर दी है। शनिवार को नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, बिना हेलमेट के फ्यूल डलवाने पहुंचे बाइक चालकों को तेल लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा।
पिछले लंबे समय से पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए जरुरी हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, कई तरह की गाइड लाइन भी जारी की जाती रही हैं, लेकिन लोग खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। शनिवार को स्थानीय पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया, जिसके चलते नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, साफ संदेश था नो हेलमेट, नो फ्यूल जिसके चलते बाइक चालकों को बिना तेल डलवाए ही वापस लौटना पड़ा। अधिकारियों ने पेट्रोप पंप कर्मचारियों को सख्त नसीहत की है कि बिना हेलमेट किसी भी दुपहिया वाहन को पेट्रोल न दिया जाए।
Home राज्य उत्तर प्रदेश देवबंद नो-हेलमेट, नो-फ्यूल: पेट्रोल पंपों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी -बिना हेलमेट वापस...