देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)अफगानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत यात्रा के दौरान देवबंद का दौरा भी करेंगे। वह 11 अक्तूबर को इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचेंगे, उनके दौरे की खबर मिलने के बाद दारुल उलूम प्रबंधन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन में भी हलचल मची हुई है, जबकि खुफिया विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह चौकन्ना हो गए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान शासन स्थापित होने के बाद विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी पहली बार भारत का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे में देवबंद दौरा भी प्रस्तावित है। विदेश मंत्री मुत्ताकी 11 अक्तूबर को देवबंद पहुंचेंगे और इस्लामी तालीम व देवबंदी विचारधारा के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध दारुल उलूम का भ्रमण करेंगे। साथ ही वह मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी और सदर मुदर्रिस व जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे को लेकर दारुल उलूम प्रबंंधन ने स्वागत की तैयारियां शुरु कर दी हैं, संस्था में साफ सफाई के साथ ही अन्य स्थानों को बेहतर बनाने का काम आरंभ हो गया है, उनके स्वागत के लिए बैनर तैयार कराए जा रहे हैं। संस्था परिसर में बनी विशालकाय गोलाकार लाइब्रेरी में मुत्ताकी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। दारुल उलूम दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी संस्था के जिम्मेदारों से लगातार संपर्क कर रहे हैं, एक दिन पूर्व दिल्ली से आए अफगान दूतावास के अधिकारी दारुल उलूम के जिम्मेदारों से भी मिलकर गए। संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि दारुल उलूम के दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले हुए हैं, अफगान विदेश मंत्री आ रहे हैं उनका स्वागत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अपराह्न करीब 12 बजे वह दारुल उलूम पहुंचेंगे।