हरिद्वार,हरिद्वार में अपनी ही हत्या की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का मामला सामने आया है। बहादराबाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सामने आया कि आरोपी ने जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद अपनी ग्राम घोड़ेवाला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर पुत्र ताहिर ने 12 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी कि उसके विपक्षियों ने उसकी हत्या करवाने के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी दी है। मामला गंभीर था,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।बहादराबाद पुलिस ने जब संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो कहानी पलट गई। जांच में सामने आया कि जाकिर ने ही अपने साथियों को 50 हजार रुपये का लालच देकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी ही कार पर फायरिंग कराने की साजिश रची थी, ताकि विपक्षियों पर झूठा हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज करवाया जा सके।पुलिस ने जाकिर समेत छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान सभी थाने में ही आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। जाकिर की लाइसेंसी पिस्टल भी उसके भतीजे खालिक से बरामद की गई, जिसका रिन्यूवल काफी समय पहले समाप्त हो चुका था।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पिस्टल का लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित प्राधिकारी को भेज दी है।हिरासत में लिए गए आरोपी:जाकिर पुत्र ताहिर, खालिक पुत्र सुलेमान, उस्मान पुत्र लियाकत, सोहेल पुत्र हसरत, आजम पुत्र इलियास, शाजिद पुत्र सुलेमान ही हत्या की साजिश रची थी।