देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सैनी सराय में पूर्व राज्यमंत्री की कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे नगर के ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।
मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र की शेखुल हिंद कॉलोनी निवासी वसीम ई-रिक्शा चलाता है, दोपहर के समय वह सवारी छोड़ने हाईवे मोहल्ला सैनी सराय में गया था। वापस लौटते समय जब वह हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से आई कार ने उसकी रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें उसका एक पैर टूट गया जबकि उसकी रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार एक पूर्व राज्यमंत्री की है, जिन्होंने स्वयं ही घायल को चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कार सवारों ने ई-रिक्शा चालक को पीटा, तहरीर दी
देवबंद। स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों ने गुनारसी गांव निवासी ई-रिक्शा चालक कलाचंद को लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को सवारी छोड़ने रेलवे रोड पर गया था। इस दौरान स्विफ्ट कार सवार उसे रिक्शा हटाने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर वह उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोप लगाया कि जब उसने गाली गलौज करने से मना किया तो कार सवारों ने उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से वह लहुलुहान हो गया। जबकि आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।