देवबंद,गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान सरदार मनमोहन सिंह का निधन संगठनों ने जताया शोक

0
12

देवबंद, ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सभा व पंजाबी समाज की संयुक्त बैठक में उत्तर प्रदेश सिख फोरम के चेयरमैन व गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान सरदार मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके निधन को कौम के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। लाजपत नगर कालोनी स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि मनमोहन सिंह निर्भीक, ईमानदार व सरल स्वभाव व्यक्ति थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज की भलाई के कार्य किए। उन्हें संगत हमेशा याद रखेगी। पंजाबी समाज के अध्यक्ष सतीश गिरधर ने कहा कि समाज को शासन तक अपनी बात पहुंचानी हो या प्रशासनिक कार्य हो मनमोहन हमेशा अग्रणी होकर कार्य करते थे। बैठक में दिवंगत की आत्मिक शांति के लिए वाहेगुरू जी से अरदास की गई। इस दौरान अशोक साहनी, गुरजोत सिंह सेठी, हेमंत गिरधर, बालेंद्र सिंह, राजेश अनजमानी, श्याम लाल भारती, राजेश अनेजा, रवि होरा, संजय सलूजा, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, सचिन छाबड़ा, हन्नी रतड़ा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here