देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)नगर के मोहल्ला खानकाह में सड़क के बीच बने गड्ढ़े में फंसकर ई-रिक्शा पलट गई। इसमें सवार दो महिलाएं और एक चार माह का बच्चा घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बृहस्पतिवार को मोहल्ला खानकाह से सवारियां लेकर जा रही ई-रिक्शा का पहिया देवबंद-गंगोह बाइपास स्थित मंदिर के समीप नाली के ऊपर बने गहरे गड्ढ़े में फंस गया। जिस कारण रिक्शा पलट गई, इसमें सवार दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने रिक्शा हटाकर उसके नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला और निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। लोगों का कहना है कि हादसे की वजह बने गड्ढे के बारे में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को जानकारी दी गई थी, जिन्होंने उसे ठीक कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक यह ठीक नहीं कराया गया।














