उत्तराखंड, फर्जी फर्म बनाकर बेच दी 13 करोड़ की दवाई महिला समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज इनमें कनखल ओर रुड़की के आरोपी शामिल

0
23

हरिद्वार, उत्तराखंड निकली दवाइयों के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने बिना ड्रग लाइसेंस और बिना जीएसटी के फर्जी फार्मा कंपनी खोलकर दवाइयों का करोड़ों का व्यापार करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गैस्ट्रो, ब्लड प्रेशर और पेन किलर जैसी सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली नकली दवाई कई राज्यों में सप्लाई की हैं.

मंगलवार को एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बीते एक जून को सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया से ब्रांडेड कंपनी के नकली दवा रैपर और नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड के साथ आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जांच एसटीएफ को ट्रांसफर हुई। जांच के दौरान रैकेट का संचालन कर रहे नवीन बंसल समेत 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें पांच दवा फैक्ट्री संचालक हैं। बीते पांच सितंबर को प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी श्रुति को गिरफ्तार किया गया।

जांच में पता लगा कि इससे पहले गिरफ्तार हुए नवीन बंसल के साथ वर्ष 2023 से इस रैकेट का संचालन प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी श्रुति डावर निवासी पानीपत, हरियाणा कर रहे थे। बिना जीएसटी नंबर और ड्रग लाइसेंस से खोली फर्म: फर्म को बिना जीएसटी नंबर और ड्रग लाइसेंस के खोला गया था। पिछले दो वर्षों के बैंक स्टेटमेंट में फर्म के खाते में 13 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पाया गया। इसके बिल आरोपी जांच टीम को नहीं दिखा सके। इस पर एसटीएफ ने साईं फार्मा के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में सोमवार को केस दर्ज कराया है।

नकली दवा केस में चार नए आरोपियों के नाम जुड़े

एसटीएफ नकली दवा रैकेट में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नए मामले में दर्ज किए गए केस में छह आरोपी बनाए गए हैं। प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी श्रुति पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि, अन्य चारों नामजद नए आरोपी हैं। बैंक ट्रांजेक्शन के आधार केस में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें साईं फार्मा पानीपत के मालिक प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी श्रुति (निवासी पानीपत, हरियाणा), मोहनपुर रुड़की के शोभा त्यागी और उनके पति गौरव त्यागी, मॉस्कोस फार्मास्यूटिकल की संचालक अनुराधा (निवासी कनखल, हरिद्वार) और अभिनव शर्मा (निवासी कनखल, हरिद्वार) शामिल हैं।

पिछले दिनों सेलाकुई में नकली दवाइयों की फैक्ट्री में छापामारी करने के बाद एसटीएफ की टीम ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से इस आरोपी को भी गिरफ्तार किया था और उसके बाद जेल भेज दिया गया था.एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रदीप कुमार, श्रुति, गौरव त्यागी, शोभा त्यागी, अभिनव शर्मा और अनुराधा ने उत्तराखंड और अन्य राज्यों में नकली दवाइयां का अवैध व्यापार किया है. जिसके तहत एसटीएफ के एसआई नरोत्तम बिष्ट की तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here