उत्तराखंड,रजत जयंती पर पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात,देवभूमि, किसानों को भी मिलेगा बड़ा गिफ्ट

0
4

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रजत जयंती समारोह में मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं। उन्होंने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी कीइस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन, और औद्योगिक संभावनाओं को दर्शाया गया था.

पीएम मोदी रविवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में रजत जंयती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न हितधारकों से संवाद भी किया। स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद पीएम ने जनसमूह को संबोधित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here