जालंधर के गांवों से 299 मोबाइल फोन बरामद, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
6

पंजाब ( ब्यूरो चीफ परमजीत कौर पंजाब)पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने और उन्हें उनके मालिकों को लौटाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, जालंधर (ग्रामीण) पुलिस ने अब तक 299 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया है।

जालंधर-ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिंदर सिंह वर्क ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग जिलों से ये मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान कुल 20,51,000 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने खोए, चोरी हुए और धोखाधड़ी से प्राप्त मोबाइल फोन के स्थान का पता लगाने के लिए सीईआईआर पोर्टल, आईएमईआई डेटा और साइबर तकनीकों का उपयोग किया।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा ताकि हर चोरी हुआ मोबाइल उसके असली मालिक तक पहुँचे। लोगों से अपील की गई कि अगर किसी को कोई मोबाइल फ़ोन संदिग्ध परिस्थितियों में मिले या वह किसी और का हो, तो तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दी जाए। ब्यूरो प्रमुख परमजीत कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here