हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम पहुंचकर संत महापुरुषों के सानिध्य में तारा बाबा की पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने तारा बाबा घाट पर होने वाली सांध्य दैनिक गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। संतो से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अनादि काल से संतों की तपस्थली है। हरिद्वार के संतों ने भारत का जो स्वरूप विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय है। महान संत तारा बाबा विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। जिन्होंने अपना समूचा जीवन मानवता के लिए समर्पित किया। राष्ट्र निर्माण में ऐसे महापुरुषों का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि धर्मसत्ता के आशीर्वाद एवं समन्वय से विश्व भर में भारत का एक महत्वपूर्ण स्थान है। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि संत समाज के इतिहास में तारा बाबा का जीवन परिचय सदैव स्वर्णिम अक्षरों में जीवंत रहेगा। स्वामी ज्योतिर्मयानंद एवं स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि धर्मसत्ता एवं राजसत्ता के समन्वय से ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है। कैलाश विजयवर्गीय का संतों के प्रति प्रेम उनके सरल जीवन एवं धर्म के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं। इस दौरान संत जगजीत सिंह, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महंत दिनेश दास, महंत कपिल मुनि, आचार्य रामचंद्र, पंडित योगेंद्र मिश्रा, पंडित अजीत त्रिपाठी, पिंटू मिश्रा मौजूद रहे।











