सहारनपुर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की टीम ने दो यू-ट्यूबरों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों यू-ट्यूबर काफी समय से डॉक्टरों के संपर्क में थे।
बताया जा रहा है कि डॉ. आदिल की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले दोनों युवक जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। वहां उन्हें एक हुक्का बार में डॉ. बाबर के साथ देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन की पुष्टि के बाद एजेंसियों का शक गहराया। इसके बाद दोनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस व एटीएस ने सहारनपुर से हिरासत में लिया। जांच टीम ने युवकों के मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए हैं। प्रारंभिक फोरेंसिक जांच में कई अहम चैट, कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन हिस्ट्री और कुछ वीडियो मिले हैं, जिनके आधार पर एजेंसियां पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही हैं। उनके कैमरों से मिले कुछ वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों की गतिविधियों का उद्देश्य क्या था और क्या उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे। डिजिटल साक्ष्यों का तकनीकी विश्लेषण भी जारी है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














