सहारनपुर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कंपनी बाग में आयोजित भव्य प्रदर्शनी में आमजन कर रहे खरीदारी

0
3

सहारनपुर। उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, सहारनपुर द्वारा भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव के अन्तर्गत कम्पनी बाग में 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित की जा रही प्रदर्शनी में भारी संख्या में आमजनों द्वारा विभिन्न स्टालों पर भ्रमण कर खरीदारी की जा रही है।

    परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक दवाइयां, अचार मुरब्बा, सूती वस्त्र, सजावटी लकडी के सामान, सिल्क साडी, कश्मीरी शॉल, शुद्ध शहद प्रदर्शनी में आयी ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे है। प्रदर्शनी में सामुदायिक सेवा संस्थान, महाराष्ट्र की सिल्क की साडी, बद्री विशाल वूलन गारमेंटस नौगांव, उत्तरकाशी के खादी वस्त्र, आर. के. हैण्डीक्राफ्ट, जम्मू-कश्मीर के गर्म शॉल, लेडिज गर्म सूट, भदोही, उ0प्र0 से आयी कालीन एवं कारपेट की इकाई प्रदर्शनी में आ रहे पुरूषों एवं महिलाओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी हुई है।  विभाग द्वारा प्रदर्शनी में 17 नवम्बर की सांय 6 बजे ‘‘मैजिक-शो’’ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें भारी संख्या में आगन्तुकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, विशेषकर बच्चों द्वारा उक्त कार्यक्रम का जमकर आनन्द उठाया गया। प्रदर्शनी में 19 नवम्बर की सायं 5.00 बजे ‘‘लोक नृत्य’’ का आयोजन कराया जायेगा।     

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here