हरिद्वार के लक्सर से साइबर ठगी रैकेट का सरगना सौरभ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के लालकिला बम ब्लास्ट मे सौरभ के रूप में एक बड़ी लीड मिली है। इतना ही नहीं बल्कि सौरभ पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश ,सऊदी अरब ,इंडोनेशिया से भी सीधा कनेक्शन रखता है। जिसके तहत एसटीएफ इसे दिल्ली बम ब्लास्ट से जोड़कर देख रही है। एसटीएफ के दरोगा ने FIR में बाकायदा इसकी पुष्टि की है।
लक्सर के तिलकपुरी इलाके में हुई छापेमारी में एसटीएफ ने सौरभ और उसके साथी आकाश को गिरफ्तार किया. शुरुआती जांच में दोनों पर साइबर ठगी रैकेट चलाने का आरोप था. लेकिन जब अधिकारियों ने सौरभ का मोबाइल खंगाला, तो सामने आए विदेशी नंबरों ने सबको चौंका दिया. पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब और इंडोनेशिया से जुड़े आठ मोबाइल नंबर उसके संपर्क सूची में पाए गए, और व्हॉट्सऐप पर कुछ संदिग्ध चैट भी मिले.
एसटीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ के नाम पर छह बैंक खातों में एक वर्ष में करीब 70 लाख रुपए का लेनदेन हुआ. वहीं, साथी आकाश के तीन खातों में 14 लाख रुपए घूमे. यही नहीं, सौरभ ने अपने माता-पिता और गांव के कुछ लोगों के नाम से भी खाते खुलवाए, जिनसे कुल मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का टर्नओवर सामने आया. जांच में पता चला कि ये रकम देश के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी.














