सहारनपुर। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में ध्वज स्थापना कार्यक्रम का आज कोर्ट रोड पर स्थित नारायणपुरी मंदिर द्वार पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
महापौर डॉ.अजय सिंह ने कहा कि भगवान राम इस देश के कण कण में और जनमानस के मन में विराजमान है। उनके बिना राष्ट्र के सुशासन की कल्पना व्यर्थ है । पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने देशवासियों को बधाई देते हुए रामराज की परिकल्पना को साकार करने का मोदी जी के संकल्प को देशवासियों के लिए गर्व का विषय बताया। महर्षि विश्वामित्र विद्यापीठ शाकुंबरी परिक्षेत्र के अधिष्ठाता संजय प्रपन्नाचार्य ने अपने संबोधन में इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। अयोध्या में ध्वज स्थापना के संपूर्ण होने के साथ ही आरती का आयोजन किया गया और तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राकेश वीर, कोर्ट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालड़ा, कार्यक्रम संयोजक आलोक वत्स, शशिकांत त्यागी, गौरव कपिल, रविंद्र कालरा, राजेश अरोड़ा, रोहित शाह, संजय कालरा, अजय वाशिष्ठ, श्रीमती वर्षा चोपड़ा, रवि टंडन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














