हरिद्वार,पुलिस कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई बेटन लाइट,उपकरणों को धारण करने से आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी रहेगा सुरक्षित

0
4

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में रात्रि ड्यूटी मे नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणो की सुरक्षा के दृष्टिगत बेटन लाइट के साथ रात्रि ड्यूटी हेतु रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया है l जिसके अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा द्वारा रात्रि ड्यूटी में रवाना होने वाली कर्मचारी गणों को बेटन लाइट/शोल्डर लाइट/हाय चेस्ट बेल्ट लाइट वितरण की गई सर्दियों के मौसम में कोहरा होने पर कोई घटना/ दुर्घटना से बचा/बचाया जा सके व समस्त रात्रि ड्यूटी में अधिकारी कर्मचारी गणों को बेटन लाइट,सोलडर लाइट,हाई चेस्ट बेल्ट का प्रयोग करने की हिदायत भी दी गईl जिससे कि वह आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा भी कर सके l

प्रभारी निरीक्षक राणा ने बताया कि इन उपकरणों का मुख्य उद्देश्य सर्दियों के मौसम में कोहरा होने पर कर्मचारियों की दृश्यता को बढ़ाना है, ताकि वे खुद को और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को किसी भी संभावित घटना/दुर्घटना से बचा सकें।उन्होंने समस्त रात्रि ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारी गणों को इन वैटन लाइट, शोल्डर लाइट, और हाई चेस्ट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की हिदायत भी दी। यह कदम सड़क सुरक्षा और पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस का एक सराहनीय प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here