सहारनपुर। (रिपोर्ट रमन गुप्ता सहारनपुर)गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गांव सोना के पास बजरी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर गिर गया जिसमे कार में सवार सात की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गांव सोना बजरी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया इस हादसे में कार में बैठे 7 लोगो की मौत हो गई और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई व पुरे गांव में मातम छा गया, इस हृदय विदारक घटना से हर किसी की आँखे नम हो गई, कार में सवार संदीप अपने परिवार के साथ किसी रिस्तेदारी में शोक मनाने जा रहे थे पर उन्हें क्या पता था मौत उन्हें ही गले लगा लेगी

टोल प्लाजा पर हंगामा
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सैयद माजरा टोल प्लाजा पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई ग्रामीणों का आरोप था कि हाइवे पर भारी वाहन की तेज रफ़्तार और लापरवाही लगातार हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है, जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एसपी देहात सागर जैन और एसपी मनोज कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया, अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और हादसे के कारणों की भी जाँच कराई जाएगी
सांसद एमएलसी और पूर्व मंत्री पहुंचे मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, सांसद इमरान मसूद,देहात विधायक आशू मलिक और एमएलसी शाहनवाज खान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की तथा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। एक ही परिवार के सात सदस्यों की असमय मौत से क्षेत्रमें शोक की लहर फैल गई है। गांवों में सन्नाटा पसरा है और लोगों की आंखें नम हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता












