पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन,लंबे समय से थे बीमार…कानपुर में ली अंतिम सांस

0
5

हरिद्वार,कानपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का शुक्रवार को निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे जायसवाल की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस सूचना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई.उनका निधन कांग्रेस पार्टी और कानपुर के राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। बता दें कि 1999, 2004 और 2009 में श्री प्रकाश जायसवाल ने कानपुर से कांग्रेस का परचम बुलंद किया और यहां से सांसद बनते हुए केंद्रीय मंत्री भी बने। उन्होंने 2011-2014 तक तीन वर्षों तक कोयला मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला। वो कानपुर के लगातार तीन बार सांसद रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here