सहारनपुर,30 करोड़ से दुरुस्त की जायेगी शहर की जल निकासी,निमार्ण विभाग ने 70 वार्डो में 107 नालों के निर्माण का किया प्रस्ताव तैयार

0
3

सहारनपुर। नगर निगम के सभी 70 वार्डो में पुराने नालों का सुधार व नये नालों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। इसके लिए निगम के बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज शाम निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर स्क्रीन के माध्यम से प्रस्तावित नालों की लोकेशन और उनके सम्बंध में तैयार ऐस्टीमेट की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निर्माण विभाग द्वारा 70 वार्डो में 107 नालों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव में 15 से 30 लाख तक लागत वाले नालों को लिया गया है। नगरायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो भी नाले बनाये जायेंगे, वे सब आरसीसी से और कवर सहित निर्मित किये जायेंगे तथा पूरी निकासी के साथ बनाये जायेंगे। निर्माण विभाग के अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि निर्मित नालों में कहीं भी पानी का जमाव व रुकाव न रहे। उन्होंने कहा नालों में फ्लोटिंग आदि रोकने के लिए शटर वाली जाली लगाएं, ताकि नालों में बहकर आयी फ्लोटिंग को समय समय पर साफ किया जा सके।
नगरायुक्त ने नाला निर्माण में स्वास्थय विभाग व जलकल विभाग से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए, ताकि नालों की सफाई में कहीं कोई अवरोध या बहाव में कोई परेशानी न आए। उन्होंने वार्ड 35 का कच्चा नाला भी टेकअप करने और अम्बाला रोड के अंत्येष्टि स्थल को भी सुधार कर बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन नालों की लागत 30 लाख से ऊपर निकल रही है उन्हें निर्धारित राशि के अंतर्गत लाने का प्रयास करें। इससे पूर्व जेई मदनपाल ने घुन्ना महेश्वरी में निर्माणाधीन सीबीजेड गैस संयंत्र की भूमि में जलभराव की समस्या का उल्लेख करते हुए नगरायुक्त को बताया कि चारों ओर का पानी संयंत्र भूमि में एकत्रित होकर तीन-चार फुट तक जमा हो जाता और उसे सूखने में तीन महीने लगते है। जेई ने बताया कि संयंत्र की चारदीवारी को पूरी तरह सील कर भीतर-भीतर नाला बनाया जायेगा और समक्वैल बनाकर उसे पम्प कर पानी बाहर निकाला जायेगा। बैठक में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीन शाह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, जेडएसओ राजीव चौधरी आदि के अलावा एई व जेई शामिल रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here