शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा, दो राउंड, 25,000 रुपये नशीली रकम और 10 नशीली गोलियाँ बरामद; एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
6

ब्यूरो चीफ परमजीत कौर पंजाब)जालंधर देहाती पुलिस ने नशा तस्करी और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा राउंड 315 बोर, 25,000 रुपये नशा बिक्री की रकम और 10 नशीली गोलियाँ बरामद की गई हैं।

सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहात श्री हर्नीश सिंह विर्क, PPS के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के दौरान ASI द्वारा नेतृत्व की गई पुलिस टीम ने जश्नोकेट इलाके में नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार, नशे की रकम और नशीली गोलियाँ पाई गईं।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एफ़आईआर नंबर 303, दिनांक 06.12.2025, धारा 21-61-85 NDPS एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना माखू में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि नशा तस्करी के अन्य कड़ियों का भी पता लगाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

मुनीर अहमद उर्फ बड़ा सखीर, निवासी गणपुर पटना, जालंधर
जिसकी झोपड़ी नशे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाती थी।

बरामदगी:

एक देसी कट्टा पिस्तौल 315 बोर

एक जिंदा राउंड 315 बोर

25,000 रुपये नशा बिक्री की रकम

10 नशीली गोलियाँ

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख़्त कार्रवाई होती रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here