हरिद्वार, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की हत्या या मृत्यु में अभी सही से कुछ कहा नहीं जा सकता अभी हम इसे हत्या के मामले से देख सकते है क्योंकि मृत्यु की रात पत्रकार के साथ घर में घुसकर अमित सहगल और उसके साथी ने मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी वही इस मामले में पुलिस ने अमित सहगल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अपनी जांच कर रही है पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की दोनों को बीएनएस की धारा 103, 304, 333, व 352 के गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर पंकज मिश्रा के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने, पंकज मिश्रा और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन छीनने के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करने के आरोप लगे हैं।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जब वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की मृत्यु की सूचना मिली तो पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई पंकज मिश्रा अपने स्वभाव के बहुत अच्छे थे इस लिए उनके दोस्त ज्यादा ओर दुश्मन कम थे पंकज मिश्रा की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस से मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया था। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पंकज मिश्रा का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया। हालांकि बाद में पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने अंदरूनी चोटों से मौत और सोची समझी साजिश का हवाला देते हुए पुलिस से दोबारा पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के अनुरोध को मानते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराया। डाक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। कल हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर पर होगा अंतिम संस्कार

















