शाहकोट, 19 दिसंबर (ब्यूरो चीफ: परमजीत कौर): शाहकोट के मोहल्ला धोड़ियां में आज देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां जिद्दी तत्वों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो मोहल्ला धोड़ियां का रहने वाला बताया जा रहा है। गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही शाहकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
















