हरिद्वार। बीएचईएल के सेक्टर-2 क्षेत्र में फाउंड्री प्लांट में कार्यरत एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
जानकारी के अनुसार, राहुल के पिता भी बीएचईएल में ही सेवा दे चुके हैं। राहुल अपने परिवार के साथ सेक्टर-2 स्थित आवास में रहता था। परिजनों और आसपास के लोगों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राहुल पिछले कुछ समय से भारी कर्ज को लेकर मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। कर्ज के बोझ के कारण वह काफी परेशान रहता था। इसी कारण उसने घर के भीतर ही फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
रानीपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों से पूछताछ की जा रही है कि राहुल ने कितना और किससे कर्ज लिया था। इस घटना के बाद से बीएचईएल कॉलोनी और कर्मचारियों के बीच शोक की लहर है। पुलिस मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही है।












